बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक को साढ़े 35 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक ई-मित्र के जरिए नोटों को जमा करानेके लिए सेंटर पहुंचा था तभी पुलिस ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को युवक के पास से 35 हजार 500 रुपए के नकली नोट मिले हैं। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

मुखबिर से मिली थी सूचना
बांसवाड़ा कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक युवक काला पेंट और काला जैकेट पहनकर ई मित्र की दुकान पर नकली नोट जमा करवाने के लिए आने वाला है। पुलिस टीम को ई मित्र राती तलाई के पास एक युवक बाइक लेकर आते हुए दिखा। पुलिस ने बाइक लेकर आ रहे युवक को रुकवाकर पूछताछ की तो घबरा गया। फिर वह जवानों को गुमराह करने लगा।

बैग में भरकर लाया था नोट
पुलिस ने उसके पास बैग के बारे में पूछा तब भी जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने बैग लेकर तलाशी ली तो 500-500 रुपए के 71 नोट मिले। ये सभी नोट नकली थे। युवक से नाम पता पूछने पर ऋषभ कलाल (24) पुत्र अशोक कलाल निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना कोतवाली बांसवाड़ा बताया। ऋषभ ने पुलिस को बताया की उसे ये रुपए राजेंद्र सिंह राव ने अकाउंट में जमा करवाने के लिए दिए है, जिसे लेकर वह जमा करवाने आया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।