शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में उत्तरप्रदेश-बिहार से देसी कट्टा लाकर खपाने वाले तस्कर सक्रिय हैं. बीते दस दिनों में अलग-अलग इलाकों से 4 देसी कट्टा बरामद किए गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को कामरान अली समेत एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 2 नग देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

मुखबिर से खम्हारडीह थाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि भावना नगर, हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक अवैध रूप से अपने कमर में देसी कट्टा रखा है. इस पर अपचारी बालक को घेरकर पकड़ा गया, जिसके बाद उसके पास से देशी कटटा जेब में 3 नग कारतूस रखा मिला.

इसे भी पढ़ें : 2 साल बाद बेटे जोरावर से मिले गब्बर, इंस्टाग्राम पर लिखा खास नोट… 

वहीं चण्डी नगर में आरोपी कामरान अली पिता कासम अली (25 वर्ष) के पास देसी कट्टा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 3 नग कारतूस रखा मिला. इस तरह से 2 कट्टा और 6 नग कारतूस जब्त किए गए, अवैध असला बरामद होने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में खम्हारडीह थाना प्रभारी निरीक्षक मंजुलता राठौर और स्टाफ सउनि रमेश यादव, प्रआर बच्चन सिंह ठाकुर आर सचिन पाण्डेय का सहयोग रहा है.

Read more : Chhattisgarh To Host Supercross Bike Racing