इन्द्रपाल सिंह, होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 16 लाख 65 हजार रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से जो रुपए बरामद हुए हैं वह हवाला के होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेः यहां पकड़ाया अवैध हथियार बनाने का कारखाना, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, इटारसी रेलवे जंक्शन पर रोजाना सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को एक युवक के बैंग की तलाशी ली गई. बैंग से जीआरपी पुलिस को 16 लाख 65 हजार रुपए मिले. इस मामले में जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेः MP के इस पार्क में हाथियों की अनूठी पिकनिक, पहले मालिश फिर स्नान के बाद खिलाए जा रहे हैं रसीले फल
बताया जा रहा है कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर विदिशा निवासी एक युवक सदिग्ध अवस्था में ट्रेन का इंतजार करता जीआरपी पुलिस को मिला. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर उसके बैंग की तलाशी ली. जिसमें 2000 हजार और 500 रुपए के 16 लाख 65 हजार रुपए मिले. जीआरपी ने आरोपी से रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसे भी पढ़ेः जर्जर मकानों को तोड़ने को लेकर भारी विवाद, निगम के एडिशनल कमिश्नर को जलाकर मारने की कोशिश
पुलिस ने युवक के लाखों रुपए जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी को इतनी बड़ी रकम से हवाला का पैसे होना प्रतीत हो रहा है. जीआरपी ने इतनी बड़ी नगद राशि की जांच के लिए आयकर विभाग को पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक