जशपुर। जशपुर के आस्ता थाना प्रभारी संतलाल आयाम के खिलाफ कल रात जनआक्रोश फूट पड़ा. दरअसल मोबाइल चोरी के एक मामले में थाना प्रभारी संतलाल ने मनीष तिर्की नाम के युवक को हिरासत में लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. घटना मनोरा की है.

लोगों का कहना था कि मनीष बेहद सीधासादा लड़का है और वो ऐसा नहीं कर सकता है. जिसने भी उसके बारे में खबर सुनी, वो मौके पर पहुंच गया. गांववाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

इधर गांववालों का हंगामा इतना बढ़ गया कि जशपुर से एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार, एसडीएम और तहसीलदार को मनोरा तक आना पड़ा.

इधर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी. प्रार्थी ने मनीष तिर्की पर आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने मोबाइल लेना कबूल किया और अपने घर चलने को कहा, ताकि मोबाइल दे सके. एसडीओपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची, ढेर सारे ग्रामीण वहां पहुंच गए और थाना प्रभारी संतलाल के खिलाफ हंगामा करने लगे.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मोबाइल नहीं मिला है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही मोबाइल बरामद कर लेने की बात वे कर रहे हैं.

 

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Gs6N1DD4zhs[/embedyt]