रवि गोयल, जांजगीर चांपा। फिलहाल छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण में आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है. इसमें एक युवक ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन डाला है. युवक का कहना है कि वो बेहद परेशान है. पीड़ित युवक विनोद कुमार डडसेना ने बताया कि वो जनपद पंचायत डभरा ग्राम डुमरपाली में साक्षर भारत में प्रेरक के पद पर काम करता है.
पीड़ित युवक विनोद कुमार ने बताया कि बाद में वो जनपद पंचायत में डाटा एंट्री ऑपरेटर (वीएलई) के लिए भी अप्लाई किया. जिस पर तत्कालीन मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने मौखिक रूप से कहा कि वो दोनों जगह अपनी सेवाएं दे. इस आधार पर युवक दोनों जगह अपनी सेवाएं देता रहा, लेकिन जब वेतन देने की बारी आई, तो सरपंच ने उसे कहा कि एक ही व्यक्ति दो जगह काम नहीं कर सकता, इसलिए उसे मेहनताना नहीं दिया जाएगा. उसने बताया कि 14 महीने भटकने के बावजूद उसे आजतक उसका वेतन नहीं मिल पाया है.
पीड़ित युवक का कहना है कि वेतन पाने के लिए उसने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ के पास गुहार लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए अब उसने लोक सुराज अभियान में इच्छामृत्यु के लिए आवेदन लगाया है.
इधर डभरा पंचायत के सीईओ नितेश उपाध्याय का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह का कोई आवेदन नहीं आया है, आवेदन आने पर वे संबंधित विभाग से जानकारी लेंगे.