रायपुर। राजधानी के मेडिकल कॉलेज परिसर में रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ द्वारा युवाओं के करियर को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने अपनी सफलता की कहानी युवाओं के साथ साझा की. कार्यक्रम में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा भी शामिल हुए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश लोढ़ा ने बताया कि यदि आपको सफलता प्राप्त करनी है तो आपको खुद पर विश्वास रखना होगा और खुद की तुलना दूसरे व्यक्ति से ना करें क्योंकि आप उनकी तरह नहीं बन सकते और वो आपकी तरह नहीं बन सकते. सच कहूं तो सफलता की कोई परिभाषा नहीं है, क्योंकि सबकी अपनी एक अलग कहानी है.

शैलेष ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपनी जिंदगी में बस वो किजिए जिससे आपको खुशियां मिलती हो और मैं बच्चों के परिजनों से कहना चाहूंगा कि आपके बच्चे को जो काम करने में खुशी मिल रही है उसे वो करने दें अपनी इच्छा उन पर थोपने का प्रयास ना करें.

कार्यक्रम के आयोजक दर्शन सांखला ने बताया कि सब अपनी वेस्ट ऑफ लाइफ को बेस्ट ऑफ लाइफ बनाए बेस्ट ऑफ लाइफ का मतलब पैसा, गाड़ी, बंगला नहीं है जैसे सारे वक्ताओं ने अपनी कहानी में बताया कि बेस्ट ऑफ लाइफ पाने के लिए आपको खुश रहना होगा और अपनी जिंदगी को बेस्ट बना सकते है. जब आप बड़े सपने देखे तो उसके लिए मेहनत करते रहे और वो ना मिले तो इसके लिए हताश ना रहे.

कार्यक्रम की वक्ता पारुल महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगों ने अपनी ज़िंदगी की कहानी शेयर की है जिन्हें सफलता हासिल करने में काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी थी इनकी कहानी से प्रेरित होकर ही बाकी युवाओं को प्रेरणा मिलती है. आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए.