हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस को चैलेंज करना युवक को भारी पड़ गया। युवक ने अपने बीएमडब्ल्यू कार को मॉडिफाइड कराकर सड़कों पर दौड़ाते हुए वीडियो बनाकर कहा कि इंदौर यातायात पुलिस के पास इतनी शक्ति नहीं है कि मेरे कार को जब्त कर सके। मैं सड़कों पर आराम से अपना मॉडिफाइड कार चला रहा हूं। युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद वीडियो इंदौर पुलिस के पास भी पहुंची। इसके बाद इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया। वहीं कार के टैक्स को लेकर पत्र लिख हरियाणा आरटीओ विभाग से भी जानकारी मांगी है।

BREAKING: सूटकेस में मिली युवक की अधजली नग्न लाश, इलाके में मचा हड़कंप, राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची

https://youtu.be/y4RIhOqfhtA

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मॉडिफाइड बीएमडब्ल्यू कार के साथ तीन लोग दिख रहे हैं। इसमें दो युवक कार के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक युवक वीडियो बना रहा है।

ऑनलाइन ठगी का इंटरनेशनल गैंगः लोन दिलाने के नाम पर सिर्फ विदेशियों को बनाते थे अपना निशाना, ZOOM के एप के माध्यम से करते थे ठगी, एक युवती समेत 7 गिरफ्ता

वायरल वीडियों में युवक कह रहा है कि उसने 48 हजार का खर्च कर बीएमडब्ल्यू कार के रंग को मॉडिफाइड (कलर रैपिंग) किया है। इंदौर में यातायात की शक्ति नहीं है इसलिए मॉडिफाइड कार इंदौर में चलाई जा सकती है। यातायात विभाग के पास इतनी शक्ति नहीं कि मेरे कार को जब्त कर सके। इसके बाद इंदौर पुलिस ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए कार का पता कर उसे जब्त कर लिया। गाड़ी नंबर- HR26-CD-3570 का अलग-अलग तीन कारणों से यातायात विभाग ने चालान बनाया। पुलिस के मुताबिक कार मालिक ने कार का वास्तविक रंग बदलकर दिल्ली में कलर रैपिंग करवाई थी। अब पुलिस कार के टैक्स को लेकर पत्र लिख हरियाणा आरटीओ विभाग से भी जानकारी मांगी है।

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौतः पिछले 10 दिन 2 बाघों की हुई मौत, बीमारी से मरने की आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus