रायपुर. प्रदेश युवा चैम्बर के अध्यक्ष अजय भसीन ने आज पदभार ग्रहण किया. साथ ही आज युवा चैम्बर कक्ष का विधिवत उद्घाटन भी किया गया. नवनिर्मित युवा चैम्बर कक्ष का उद्घाटन चैम्बर कार्यालय के वरिष्ठ रावते ने फीता काटकर किया. इस मौके पर युवा चैम्बर अध्यक्ष अजय भसीन ने कहा कि “युवा चैम्बर का प्रथम लक्ष्य 1100 आजीवन सदस्य बनाने का रखा गया है. भसीन ने आगे बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत में आज 28 नए सदस्यों के फॉर्म रावते को सौंप दिए गए हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष किशोर आहूजा ने चैम्बर के युवा पदाधिकारियों से आग्रह किया कि इस कार्यकाल में सभी पूरी ऊर्जा के साथ कई नए आयाम स्थापित करें. आज युवा चैम्बर की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए. युवा चैम्बर के अध्यक्ष अजय भसीन के साथ ही महामंत्री कपिल दोषी, कोषाध्यक्ष प्रसून भाई एवम सभी पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार प्रारम्भ किया.

सभी युवा चैम्बर के पदाधिकारियों ने नए अध्यक्ष अजय भसीन का स्वागत किया. वहीं सभी युवा पदाधिकारियों का भसीन ने आभार जताया. आज हुए युवा चैम्बर के प्रथम बैठक में महामंत्री कपिल दोषी, कोषाध्यक्ष प्रसून भाई, संगठन मंत्री नीलेश मूंदडा, सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी, वरिष्ट उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आनंद श्रीवास्तव, लोकेश चंद्र जैन, अरुण छाबड़ा, निकेश बरड़िया, प्रसून पवार, पीताम्बर दलाई एवं चैम्बर कार्यालय के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.