संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के के कुरवाई के समीपस्थ ग्राम पैरा खेड़ी रूसिया के पास से गुजरने वाली हाईटेंशन तार (पोल) पर एक युवक चढ़ गया। इसकी जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी युवक को पोल से उतरने के लिए खूब समझाइश दी।
युवक के मान-मुनौव्ल का दौर घंटों चला। इसके बाद युवक खुद पास के ही तालाब में कूदकर भागने लगा। पुलिस के जवानों ने तत्काल घेरा बनाकर युवक को पकड़ लिया। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ेः महिला ऑटो में भूली जेवरात से भरा बैग, पुलिस ने 2 घंटे में ढूंढ कर दिया
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से दिव्यांग है। घटना के समय वो शराब के नशे में भी था। काफी समझाने बुझाने के बाद युवक खुद तालाब में कूदकर भागने लगा। इस दौरान युवक एक कार का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेः CM के ‘जनदर्शन’ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना, कहा- ‘खेत दर्शन’ भी करें शिवराज
बहन के साथ चल रहा जमीन का विवाद
तहसीलदार यशवर्धन सिंह ने बताया की युवक का जमीनी विवाद अपनी बहन से चल रहा है। जिसको लेकर युवक टावर पर चढ़ा था। युवक के टावर पर चढ़ने के बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई।
इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक