रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नशे के खिलाफ मुहिम का युवा कांग्रेस ने स्वागत किया. इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि जहां भी हुक्का संचालित होता दिखे तो तत्काल उसकी फोटो खींचकर युवा कांग्रेस को भेजे, पुलिस से संपर्क कर बताए या खुद सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करें.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इसके पहले ड्रग्स के नेक्सस को खत्म करने का बीड़ा मुख्यमंत्री ने उठाया था, जिसके परिणाम स्वरूप 60 से ज्यादा आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं, और आज प्रदेश में पेडलर्स पैर रखने से भी डरते हैं. इसी तरह हुक्का बार और गांजा के खिलाफ कार्रवाई के उनके आदेश से यह स्पष्ट है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और अभिभावक अपने बच्चों को नशे की चपेट में नही आने देंगे और इसके खिलाफ जमकर लड़ाई भी लड़ेंगे.

सुबोध हरितवाल ने युवाओं से अपील की है कि अपने आस-पास में जहां भी आपको हुक्का संचालित होता दिखे तो तत्काल हमें उसके फोटो भेजे, पुलिस से संपर्क कर बताए या खुद सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करें. इससे सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम को जनसमर्थन मिलेगा और नशे के कारोबार का अंत होगा.

Read more : CM Yogi Announces Faizabad Railway Station To Be Renamed As ‘Ayodhya Cantt’ 

रायपुर पुलिस ने जारी किया नंबर

इधर हुक्का बार के खिलाफ सक्रिय हुई रायपुर पुलिस ने शनिवार को 38 स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सभी जगह हुक्का बार बंद पाए गए. रायपुर पुलिस की ओर से किए ट्विट में बताया गया कि हुक्का बार संचालित होने की जानकारी ट्विट करने के अलावा 9479191099 या 9479191002 पर सूचित कर सकते हैं.