विदिशा। विदिशा के सिरोंज बस स्टैंड पर विगत दिनों पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ऊपर प्रकरण दर्ज करने और अभद्र व्यवहार के विरोध में गुरूवार को युवा कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला भी जलाया गया. इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान
थाना प्रभारी गिरजेश दुबे ने बताया कि सिरोंज बस स्टैंड में लगभग 3 बजे के करीब युवा कांग्रेस ने गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में 26 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. धारा 341, 147, 269, 217 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति न तो हमसे ली गई थी और न ही एसडीएम से ली गई थी.
इसे भी पढ़ें : खेत में काम करते समय बिजली गिरने से हुई किसान की मौत
बता दें कि पूरा मामला राजधानी भोपाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था, जहां पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था, जिसके विरोध में युवा कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पूतला फूंक गया.
इसे भी पढ़ें : PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक