कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी समेत तमाम कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में जाने पर आज जबलपुर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस बिजली निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस के लोग नहीं बल्कि कांग्रेस पर बोझ थे। सौरभ ने कहा कि यह कांग्रेस के नेता नहीं बल्कि कांग्रेस के कंप्यूटर के वायरस थे जो बीजेपी में चले गए।
बीजेपी में जाने वाले नेता कांग्रेस कार्यकर्ता पर थे बोझ
सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस के वह बोझ थे जिनके चलते कांग्रेस के दूसरे नेता या कार्यकर्ता ना तो फैसला ले पाते थे, ना काम कर पाते थे, ना खुलकर सो पाते थे। आज इन जैसों के जाने से कांग्रेस का कार्यकर्ता स्वतंत्र महसूस कर रहा है अब आने वाले दिनों में खुलकर काम कर सकेंगे।
BREAKING: सुरेश पचौरी होंगे अगले राज्यपाल ! लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है ऐलान
कांग्रेस को कुछ नहीं दिया, पार्टी ने इनको सब कुछ दिया
उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग कांग्रेस के नाम पर बीजेपी के काम करने वाले लोग थे। इन लोगों ने पार्टी को कुछ नहीं दिया बल्कि कांग्रेस पार्टी ने इनको सब कुछ दिया। ये नेता सिर्फ अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए भाजपा में गए हैं, जबकि कांग्रेस ने उन्हें अच्छे पदों पर विराजित किया था और उनकी योग्यता से ज्यादा पार्टी पर इन्हें सम्मान मिला क्योंकि यह पार्टी पर रहकर खटमल और जौ की तरह पार्टी का खून चूस रहे थे। इसलिए उनका पार्टी से जाना ही बेहतर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक