रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर चुनावी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है.युवा कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का आगाज करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया है.

कार्यक्रम का नाम है “संकल्प 2019 विजय कांग्रेस” इसमे चौक-चौराहों,गली मोहल्लों में युवा साथी अपने परिचितों,शुभचिंतकों, मित्रों और आमजनों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे साथ ही अन्य लोगों से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने हेतु संकल्प दिलाएंगे.आज इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है जिसमें पश्चिम के युवा विधायक विकास उपाध्याय ने नवजवानों को संकल्प दिलाया है. विधायक विकास उपाध्याय ने इस कार्यक्रम को सराहते हुए इसे और बेहतर तरीके से करने हेतु सुझाव भी दिए हैं.

विकास उपाध्याय ने कहा कि ये बढ़िया तरीका है कि हम चलते-फिरते उठते बैठते पार्टी के पक्ष में लोगों से अपील कर उनसे संकल्प लेने के लिए कहें और सोशल मीडिया में इससे संबंधित हर दिन की गतिविधियों को साझा करें.पार्टी को निजी स्तर पर जमीनी स्तर पर उतरना जरूरी है बाकी सब सक्रियता तो है ही पर जमीन पर उतरे बिना क्रांति नही आ सकती,यह पूरा अभियान पार्टी से जुड़े युवाओ तक इसी संदेश को पहुंचाने को लेकर रखा गया है.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, आसिफ़ मेमन, आकशदीप शर्मा, अमित शर्मा, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे .