निशा मसीह, रायगढ़. युथ कांग्रेस विधानसभा जिला अध्यक्ष को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस ने अध्यक्ष द्वारा जिलाबदर कार्रवाई के उल्लघंन के करने के चलते की है. रायगढ़ युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष लोकेश साहू को जनवरी माह में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर जिलाबदर किया था. उसके बाद लोकेश साहू को कलेक्टर ने इस आदेश का पालन करने के लिए जांजगीर-चांपा, जशपुर व महासमुंद जिले से अलग अन्य किसी जिले में रहने का आदेश दिया था और आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई थी.
लेकिन उन आदेशों की अवहेलना करते हुए लोकेश तीन माह बाद वापस रायगढ़ आ गया. जहां उन्हें बीती रात खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बायंग में घूमते देखा गया. जिसकी जानकारी कोतरा रोड पुलिस को मिली और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद लोकेश साहू का कहना है,कि वह रायगढ़ जिले की सीमा में नहीं था और उसे पुलिस द्वारा जानबूझकर पकड़ा है.
वही जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि कलेक्टर ने लोकेश साहू को जिलाबदर करते हुए रायगढ़ जिले से लगे तीन जिलों में प्रवेश पर पाबंदी लगायी थी और इसका उल्लंघन पाए जाने के बाद ही गिरफ्तार किया गया है. जहां मामला पंजीबद्ध करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.