रायपुर. चुनावी साल के चलते छत्तीसगढ़ में सियासी तैयारी जमकर शुरू हो चुकी है. बैठकों में जंग जीतने को लगातार मजबूत रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. विधायक उमेश पटेल ने आज बैठक लेकर युवा कांग्रेस इकाई के कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. विधायक पटेल ने कहा कि पूरे 90 विधानसभा सीटों में बूथ स्तर पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं को तैनात किया जायेगा.

विधायक पटेल ने बैठक में आगे कहा कि जल्द ही टीमों के गठन के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का काम शुरू कर दिया है. ठीक इसी तर्ज पर सभी बूथों में युवा कांग्रेस इकाई के कार्यकर्ता भी तैनात किये जाएंगे. 2018 में चुनाव जीतने के लिए सबको सामूहिक ताकत झोंकने की जरुरत है.

सभी बूथों में जिनका नाम तय किया जायेगा वे सभी कार्यकर्ता चुनाव तक बूथ पर फोकस करेंगे. अपनी पूरी ऊर्जा झोकेंगे और अपने बूथ पर डटे रहेंगे. इसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें. जल्द ही राज्यभर में टीम की घोषणा कर दी जाएगी. विधायक पटेल ने सख्त नसीहत देते हुए आगे कहा कि युवा कांग्रेस इकाई के हरेक कार्यकर्ता याद रखें कि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जी-जान से सहयोग करना है.