रायपुर. प्रदेश में सरकार एक तरफ विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, तो दूसरी ओर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया है. महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए हल्ला बोला है.


युवा कांग्रेसी मोतीबाग के पास इक्कठा हुए और वहां से रैली निकालकर वे कलेक्ट्रेट पहुँचे. सरकार के खिलाफ नारबेजी करते हुए युकां के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के भीतर घुसने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ युकां कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हुई. कांग्रेसी बेरीकेट्स को लांघने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. कलेक्ट्रेट में तकरीबन आधे घंटे तक प्रदर्शन चलते रहा. युंकाई हल्ला बोलते, सरकार खिलाफ नारे लगाते तो पुलिस उन्हें शांत कराती रही. युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शण महिला उत्पीड़न और रेप की बढ़ती घटनाओं के विरोध में था. युवा कांग्रेसियों ने सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

प्रदेश के कई जिलों में युवा कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है. युकां यह प्रदर्शन तीन चरणों चलेगा. पहले चरण में 10 जिलों में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.  रायपुर और बिलासपुर संभाग में पहले चरण में प्रदर्शन होगा. इसके बाद दूसरे चरण में बेरोजागरी और किसान आत्मत्या के मामले को उठाया जाएगा. प्रदेश के सभी 27 जिलों में कलेक्ट्रेट घेराव का कार्यक्रम होगा.  इससे यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस भी चुनाव नजदीक आते ही चुनावी बिगुल फूंक रही है. और इस विरोध के माध्यम से कांग्रेस लोगों का हितैषी बताने की कोशिश कर रही है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.
देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=o9YRmr2hz6A[/embedyt]