
नितिन नामदेव, रायपुर. देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले के विरोध में पंडरी स्थित एलआईसी बैंक के सामने युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने स्टेट बैंक का नामकरण भी किया.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि, मोदी सरकार द्वारा अदाणी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने निवेशकों और खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है.

इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने पंडरी स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने पंडरी स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान एलआईसी और एसबीआई के साथ गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती की तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई.
बता दें कि, अडानी के मुद्दे पर निवेशकों के हित को लेकर केंद्र सरकार और वित्तीय संस्थाओं के जांच को लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक के सामने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक