रायपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े ने नियम विरुद्ध टेंडर के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि इस कार्य पर सिर्फ युवाओं का अधिकार रहे और ऐसे गलत नियम को हटाया जाए. ये टेंडर को दोबारा नियम बेरोजगार युवाओं के हितों में रख कर किया जाए. अगर ये टेंडर निरस्त नहीं किया जाता है, तो युवा कांग्रेस वन मण्डल अधिकारी के दफ्तर के आगे भूख हड़ताल में बैठकर अपनी बेरोजगार युवकों के लिए ये लड़ाई लड़ेगी.

बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशांत बोकड़े ने कहा कि बालोद वनमण्डलाधिकारी के द्वारा आयोजित निविदा में पॉइंट 3 में सुरक्षा निधि/एफडीआर का उल्लेख दिया गया है. बेरोजगारों के लिए आयोजित निविदा में किसी भी विभाग में एफडीआर का प्रावधान नहीं है. फॉर्म क्रय करने के लिए भी डीडी के द्वारा निविदा प्रपत्र लेने का प्रावधान नहीं है. बालोद वनमण्डलाधिकारी के द्वारा ये 2 नियम गलत है. फॉर्म क्रय करने के लिए 500 की डीडी एवं एफडीआर जमा करने का प्रावधान बेरोजगारों के लिए क्यों लिया जा रहा है.

जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी झेल रहे युवकों को रोजगार उपलब्ध दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया. इस पर उचित कार्य दिशा निर्देश भी दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के आगे मुख्यमंत्री के निर्देश को भी दरकिनार कर दिया है. उन्होंने मांग की है कि इस कार्य पर सिर्फ युवाओं का अधिकार रहे और ऐसे गलत नियम को हटाया जाए. ये टेंडर को दोबारा नियम बेरोजगार युवाओं के हितों में रख कर किया जाए. अगर ये टेंडर निरस्त नहीं किया जाता है, तो युवा कांग्रेस वन मण्डल अधिकारी के दफ्तर के आगे भूख हड़ताल में बैठकर अपनी बेरोजगार युवकों के लिए ये लड़ाई लड़ेगी.