रायपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली को छत्तीसगढ़ प्रभार से हटा दिया है. पिछले दिनों छग में यूथ कांग्रेस जिला प्रभारियों की जारी सूची में विवाद के बाद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा अल्लावरु ने ये बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया है. हाल ही में प्रदेश युवक कांग्रेस प्रभारी संतोष गोलकुंडा ने प्रदेश के जिलों के लिए युकां प्रभारियों की सूची जारी की थी। इस सूची के जारी होने के बाद ही विवाद शुरु हो गया था।