हेमंत शर्मा,रायपुर. युवक कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की है. जिसमें युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के पहले  युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करने की घोषणा नहीं की थी. लेकिन बीते रात कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. जिसके बाद भिलाई दुर्ग से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वो भी उनके साथ बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई है. जिसकी युवक कांग्रेस निंदा करती है.

कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पुलिस अचानक कार्यकर्ताओं को घर से उठाकर ले गई. वो भी ऐसे जगह ले गई जहां किसी को भी इसकी खबर नहीं थी. प्रदेश के कई जगहों से गिरफ्तारी की गई. कार्यकर्ताओं और नेताओं के परिजनों को गिरफ्तार किया गया. उनके साथ मारपीट तक की गई, दमनकारी नीति अपनाई गई. इसकी युवक कांग्रेस कड़ी निंदा करती है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे के पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर लिखा “Go_Back_Modi”, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार 

उन्होंने ये भी कहा कि प्रदर्शन को लेकर घोषणा नहीं की गई तो ऐसी कार्रवाई की गई, यदि हम प्रदर्शन की घोषणा कर देते तो उनकी हत्या तक कर दी जाती. रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा को गिरफ्तार कर शहर से बाहर ले जाया गया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है. इस तरह की कार्रवाई अगली बार बर्दास्त नहीं की जाएगी. अगली बार पूरा विरोध किया जाएगा. साथ ही इस कार्रवाई के विरोध में युवक कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि युवक कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, असुरक्षित कन्या महाविद्यालय, शिक्षा के गिरते स्तर, शिक्षा में बढ़ते भ्रष्टाचार और कथित तौर पर बढ़ते संघीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध कर रही थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर ‘मोदी गो बैक’ का नारा लिख दिया था. जिसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था.