रायपुर. युवक कांग्रेस द्वारा आज एक अनोखा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान इन कांग्रेसियों ने अपने हाथ में लालटेन, दूरबीन और टॉर्च पकड़ रखी थी. जिसकी मदद से ये कार्यकर्ता रमन के विकास की चिड़िया की खोज का दावा कर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें रमन के विकास की चिड़िया नजर नहीं आई.
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में आज युवाओं ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में विकास की खोज यात्रा की शुरुआत की. इसी क्रम में लालटेन, टॉर्च और दूरबीन लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकता रमन सिंह के विकास की चिड़िया की तलाश शुरू की लेकिन उन्हें विकास की चिड़िया कही नजर नही आई.
इस दौरान सुबोध हरितवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिस विकास का दावा किया है, वो राजधानी रायपुर तक में नजर नहीं आता. खास तौर से पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में विकास कहीं नहीं हुआ है. अब जबकि सीएम ने विकास की चिड़िया की बात बोली है तो सुबोध हरितवाल ने कहा है कि हम दिन के उजियारे में लालटेन लेकर इस विकास की चिड़िया को खोजेंगे और नहीं मिलने पर गुमशुदा की रिपोर्ट भी लिखाएँगे.
सुबोध हरितवाल ने कहा कि इसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री ने की थी जब उन्होंने पिछले सोमवार को एक सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि कांग्रेस के लोगों से आप लोगों को पूछना चाहिए कि विकास किस चिड़िया का नाम है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जल, जंगल, जमीन हड़पने, कमीशनखोरी, नारी सुरक्षा, भ्रष्टाचार, कुशासन के मुद्दों पर रमन सरकार को कटघरे में खड़े करते हुये कई ट्वीट किये. बघेल ने बाकायदा एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें विकास की चिड़िया को गुमशुदा बताया गया था. उसी गुमशुदा विकास को ढूंढने के काम युवा कांग्रेस ने शुरू किया है.