निशा मसीह, रायगढ़। सरकार की विकास यात्रा कल 12 मई से शुरू होने वाली है. लेकिन कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि एक तरफ तो प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है, महिलाएं और बेटियां गायब हो रही हैं और दूसरी तरफ रमन सरकार विकास यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है.
आज कांग्रेस ने विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाज़ी की. प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ में 15 हजार से भी अधिक महिलाओं के गायब होने के मामले को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में बड़ा प्रदर्शन किया गया. उन्होंने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया, जहां पुलिस और युकाईयों के बीच जमकर धक्कामुक्की और झड़प हुई.
झड़प के दौरान कुछ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोहे की जाली से चोटें भी आई हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. 2 सौ से अधिक कांग्रेसियों की इस रैली में युवक कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा जिले के कार्यकर्ता भी शामिल थे और सभी ने प्रदेश में गायब होती महिलाओं को लेकर रमन सरकार को दोषी ठहराया.
इधर युकाईयों के धरना-प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट घेराव को देखते हुए पुलिस ने यहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी. पुलिस ने कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया था. लेकिन युकाईयों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को पानी की बौछार भी करनी पड़ी.
रैली का नेतृत्व कर रहे खरसिया विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाएं गायब हो रही हैं और अब 15 हजार से भी अधिक महिलाएं लापता हैं, जिन्हें खोजने में रमन सरकार असफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि रमन सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
ज्ञापन लेने के बाद अतिरिक्त कलेक्टर संजय दीवान का कहना था कि युवक कांग्रेसियों ने प्रदेश में 15 हजार से भी अधिक महिलाओं के गायब होने संबंधी ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले प्रदेशनकारियों को समझाईश दी गई है. उन्होंने कहा कि झड़प हुई है, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.