बठिंडा. नशे की ओवरडोज का टीका लगाने से बीड़ तालाब बस्ती में एक युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, कुलविन्द्र सिंह उर्फ किंदू नामक युवक जो नशे का आदि था, जिसने चिट्टे का टीका लगाया था, उसका शव बीड़ तालाब के पास श्मशानघाट से बरामद हुआ है. शव के पास से चिट्टे का टीका मिला है. इसकी सूचना नशा विरोधी कमेटी के सदस्य विजय सिंह ने दी. Read More- एसवाईएल के मुद्दे पर सियासत गरमाई, CM भगवंत मान ने किया तंज भरा ट्वीट

वहीं घटना का पता चलते ही थाना सदर की पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की. विजय ने बताया कि मृतक के परिजन मृतक के शव को अपने घर ले गए. वहीं बस्ती के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाने की बात कही तो परिजन माने नहीं. फिर शव घर पर ही रखा हुआ था. थाना सदर के इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह सरां ने कहा कि युवक की मौत जरूर हुई है. पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने कहा कि वो अपने लड़के के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते. चिट्टे से मौत होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में इंस्पेक्टर सरां ने कहा कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कहा है कि उनके बेटे की कूदरती मौत हुई है. इसके चलते वो कोई भी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते.