शब्बीर अहमद/मनीष रौठौर,भोपाल/राजगढ़। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. राजगढ़ जिले में पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर के चिथड़े उड़ गए. उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. इधर राजधानी भोपाल में दो कारों में टक्कर में राहगीर चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मौत कैद हुई है.

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के बोड़ा पचोर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. शुक्रवार शाम 7 बजे पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 18 वर्षीय राज राजपूत को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई. इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठे 2 अन्य युवक को खरोंच तक नहीं आई है. बताया जा रहा है कि शनिवार यानी आज राजपूत परिवार में उसके बहन की शादी है. लेकिन बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठ गई. वहीं पिछले साल राज के पिता उमेश सोलंकी की कोरोना से मौत हो गई थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दिग्विजय पर गर्मी कमलनाथ पर नरमी: दिग्विजय समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लेकिन कमलनाथ पर नहीं हुई FIR

कारों की टक्कर में राहगीर की मौत, पुलिस समझ नहीं पा रही दोषी कौन

इधर राजधानी भोपाल के मामला कोलार थाना क्षेत्र में दो कारों की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में राहगीर चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक कार की टक्कर के बाद दूसरी कार 360 डिग्री घूमी और राहगीर को कुचल दिया. इस हादसे में पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि दोषी कौन है. पुलिस ने एक कार के ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस उलझी है. हादसे का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ये नहीं समझ पा रही है कि मुख्य आरोपी कौन है या असल में गलती किसकी है. इस मामले को लेकर पुलिस कानून के जानकारों की मदद ले रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus