टीकमगढ़। जिले में बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी यह रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है।

मामला जिले के बलदेवगढ़ पुलिस थाना के नारायणपुर गांव का है। गांव के प्यारेलाल सोनी का पुत्र रवि सोनी अहमदाबाद से कुछ दिनों पहले लौटा था। वह तड़के चार बजे घर से निकला था। उसका शव मदिर के भीतर खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक के जेब से एक जिंदा कारतूस और समीप ही 315 बोर का देशी कट्टा मिला है। उसके सिर पर गोली लगी है। इससे पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि युवक ने सिर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली होगी।

सगाई से खुश नहीं होने की चर्चा

पुलिस की मानें तो अहमदाबाद में जॉब करने वाला मृतक युवक की सगाई हो चुकी है। बताया जाता है कि युवक अपनी सगाई और आगामी दिनों में होने वाली शादी से खुश नहीं था। संभवत: इसके कारण ही उसने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिंक की टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।