जांजगीर-चाम्पा. शहरों की ‘नेकी की दीवार’ अब गांवों तक पहुँचने जा रही है. डभरा में विगत दिनों नेकी की दीवार का युवा मंच ने शुभारम्भ किया है. ‘जो जरुरत है ले जाएँ, जो अतिरिक्त है छोड़ जाएँ’ इस भाव को लेकर केंद्रीय अघरिया युवा मंच ने डभरा में नेकी की दीवार की शुरुआत हुई है. हालाँकि डभरा नगर पंचायत है लेकिन यहाँ नेकी की दीवार शुरू होने से आसपास के गांवों को सबसे अधिक फायदा होगा. डभरा के अघरिया परिषद् में इसका शुभारम्भ किया गया है.
घर के दैनिक सामान, अन्य सामान कपड़े, बर्तन सामग्री ,सब्जी ,अन्न,छाते रेनकोट,पुस्तक,पेन,चप्पल, फल आदि सामान नेकी के दिवार के माध्यम से जरुरत मंदों तक पहुँच रहें हैं. वास्तविक जरूरतमंद तक सामान पहुंचे इसके लिए अभीतक इस तरह के कार्य महानगरों में किये जाते थे , नगर पंचायत डभरा क्षेत्र में इसकी शुरुवात की गई है ,जहाँ सभी वर्ग के लोगों को दान की इस मुहीम में शामिल होने अपील की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले.
विगत रविवार को शुभारम्भ के मौके पर नेकी के दिवार के संयोजक अविनाश पटेल ,हेमंत पटेल ,तुकेश्वरी मनोज पटेल, कमल पटेल,बाबूलाल पटेल, चतुर्भुज पटेल,संतोष पटेल, भूपेंद्र पटेल,दिनेश पटेल, ब्रजेश नायक,खेमेंद्र नायक,डा योगेश पटेल ,लेखराम पटेल अन्य समाज सेवी गण मुरलीधर चन्द्रम ,दुर्गेश जयसवाल,विवेक सिदार,सूरज यादव,कमल बरेठ ,दिपक अग्रवाल,त्रिशूल दर्शन ,किशोर वैष्णव पद्मा माली, बिट्टू निषाद, रजनी कान्त मैत्री,साहिल खान , पुष्पेन्द्र चन्द्र , रंजित सिंह,रमा शंकर ध्रुव,अनजानी सिदार ,बबिता मैत्री, अंजू चौहान,डेनिमा मैत्री,सूरज नायक सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे.