शिवम मिश्रा, रायपुर। पुलिस की जबरिया कार्रवाई से प्रताड़ित छात्र ने बीती रात अपने मामा के घर खुदकुशी कर ली. छेड़छाड़ के मामले में मृत युवक धर्मेंद्र आदिले के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी IPS रत्ना सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी लखन पटले ने बताया कि पुरानीबस्ती थाना मुझगहन अंतर्गत ग्राम बोरझरा निवासी धर्मेंद्र आदिले (उम्र 25 वर्ष) के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

धर्मेंद्र का शव आज सुबह फांसी पर लटका मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंची मुझगहन थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है. मृतक धर्मेंद्र किन कारण से फांसी लगाई है. इसकी भी जांच की जा रही है.

उनका कहना है कि बीती रात पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत एक महिला के द्वारा अपने पति के साथ आकर धर्मेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, साथ ही धर्मेंद्र का नाम और नंबर भी दिया गया था.  महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि मृतक धर्मेंद्र लगातार उसके मोबाइल पर कॉल करता है और उसके परिवार वालों को भी कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते है.

महिला का आरोप था कि धर्मेंद्र उसके घर भी पहुंच गया था. महिला की शिकायत पर पुरानीबस्ती थाने में धर्मेंद्र के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी. इस मामले में हर बिंदुओं से जांच की जाएगी.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G-pUZJH1jJ0[/embedyt]