योगेश यादव, बगीचा। अनबन होने पर प्रेमिका ने जब साथ रहने से इंकार किया तो प्रेमी ने गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मामले का खुलासा न हो इसके लिए भुट्टे के खेत में दफना भी दिया, लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल करते आरोपी तक पहुंच ही गई, रही-सही कसर प्रेमिका के मोबाइल फोन और चप्पल ने पूरी कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए पेश करने की तैयारी में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को बगीचा थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम कुटमा में भुट्टा के खेत में अज्ञात लड़की की शव को हत्या कर दफना देने की सूचना मिली. पड़ताल करने पर लड़की के ग्राम कूटमा का रहवासी होना पाया गया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने पर मृतका के पिता प्रार्थी नैहर साय की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/20धारा 302, 201 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पूछताछ पर ग्रामीणों से पता चला कि मृतिका का संबंध गांव के ही एक युवक संदीप पहाड़िया से था, जो घटना के बाद से फरार है. इसी शंका पर पास के गांव में छिपे संदीप को पकड़कर अभिरक्षा में लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि मृतिका को अपने साथ 2, 3 बार अपने घर ले जाकर रखा था. घटना से कुछ दिन पहले से संदीप का मृतिया के साथ अनबन हो गया, जिसके बाद मृतिका ने साथ रहने से इंकार कर किसी और को पसंद करना बताया.

इस व्यवहार से परेशान संदीप 16 अगस्त को मृतिका के घर से बाहर निकलने पर पीछा करते हुए भुट्टा के खेत के पास के छोटी पहाड़ी पर गया, जहां मृतिका के साथ विवाद होने पर गुस्से में संदीप ने चुन्नी से गला को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया. इसके बाद शाम को पहाड़ी जंगल से लगे भुट्टे के खेत में शव को दफना दिया. पुलिस ने इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल से मृतिका का मोबाइल फोन और चप्पल बरामद करने के साथ आरोपी के घर से खेत में दफनाने के लिए प्रयुक्त फावड़ा को बरामद किया.

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर आईपीएस बालाजी राव, एएसपी उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा-निर्देश पर प्रकरण को 1 दिन के अंदर सुलझाने में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई अलांगो दास, प्रधान आरक्षक मिथिलेश यादव, आरक्षक राजकुमार मनहर, गजानन गुप्ता की अहम भूमिका रही.