वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिला अंतर्गत खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहां गांव में 17 नवंबर को एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय इशु कुमार के रूप में हुई थी। उसका शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खंधा में क्षत-विक्षत हालत में मिला था। शरीर पर मिले गहरे जख्मों ने शुरू से ही हत्या की आशंका को मजबूत किया।
परिजनों ने खुलकर आरोप लगाया था कि इशु की हत्या कर शव फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान तकनीकी साक्ष्य और लगातार छापेमारी के आधार पर सिर्फ 48 घंटे में पूरे कांड का खुलासा कर दिया।
जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या के पीछे अवैध संबंध की खुन्नस थी। इसी रंजिश में इशु की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शक के आधार पर महज दो दिनों में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह मामला पूरी तरह अवैध संबंध से उपजा हुआ अपराध है। युवक की नृशंस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन आरोपियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक, दूध लाने जा रहे शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

