अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास/सासाराम। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र एवं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी समाज और लोकतंत्र-दोनों के लिए सकारात्मक है। सासाराम में विभागीय दौरे पर पहुंचे मंत्री से जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे व्यक्तिगत विषय बताते हुए किसी भी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से परहेज किया।
युवाओं का आगे आना समय की जरूरत
मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि उनका विभाग भी युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रहा है। यदि युवा मुख्यधारा से जुड़कर जिम्मेदारी संभालते है तो इससे राज्य के विकास को नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में राजनीति को नई सोच और नए नेतृत्व की आवश्यकता है इसलिए युवाओं का आगे बढ़ना बेहद जरूरी है।
पार्टी में स्थिति पर दिया सधा जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय लोक मोर्चा में सब कुछ ठीक चल रहा है तो उन्होंने इसे नेतृत्व से जुड़ा मामला बताते हुए कहा कि इस प्रश्न का उत्तर पार्टी नेतृत्व ही दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल विभागीय निरीक्षण पर आए है और इसी संबंध में उठाए गए सवालों पर जवाब देना उचित समझते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


