मनोज यादव, कोरबा। मोहल्ले में जुआ खेलते समय पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर भाग रहे लोगों में से तीन युवक तालाब में कूद गए. दो लोग तो बाहर निकल आया, लेकिन तीसरा बाहर नहीं निकल पाया. अब जलकुंभियों में फंसकर मौत होने की आशंका पर बस्तीवालों के साथ पुलिस तालाब को खंगालने में जुटी है. यही नहीं रेस्क्यू के लिए तालाब में उतरे गोताखोर भी लापता हो गया, जिसकी भी तलाश की जा रही है.
कोतवाली थाना अंतर्गत राम सागरपारा निवासी 25 वर्षीय कमल गोंड़ दीपावली की रात से लापता है. कमल की बहन नंदनी की माने तो दीपावली की रात परिवार के तमाम सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. रात करीबन 3 बजे अचानक दरवाजा खुलने की आवाज आई तो देखा कि कमल अपने बिस्तर पर नहीं था, और घर का दरवाजा बाहर से बन्द था. सुबह होने पर पड़ोसी ने दरवाजा खोला और कमल की खोजबीन शुरू की गई. 24 घण्टे बाद भी जब वो घर वापस नही आया तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
वार्ड पार्षद संतोष राठौर ने बताया कि मोहल्ले में एक युवक की लापता होने की जानकारी मिली थी. आशंका है कि जुआ का फड चल रहा था, तभी मुख्य सड़क से लगी हुई बस्ती रात में पुलिस पेट्रोलिंग का सायरन सुन सब भागने लगे और एक युवक तालाब में जल कुंभियों के बीच फंस गया. इस सूचना पर उसकी तलाश जारी है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद गोताखोर को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे था, और उसे तैरना भी नहीं आता था.
गोताखोर भी तालाब में डूबा
युवक की तलाश में तालाब में उतरे गोताखोर अशोक नायडू के साथ भी अनहोनी की आशंका पैदा हो गई है. तालाब में गोता लगाने के पौन घंटे बाद भी उसके नहीं निकलने से पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर तलाशी अभियान की शुरुआत की है. अब कमल के साथ अशोक की भी तलाश की जा रही है.