हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के लोहार बस्ती में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शराब के नशे में विवाद हो गया और आरोपी पियूष बघेल ने विशाल वंशे को चाकू मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वही आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा है. बताया जा रहा है शराब पीने पिलाने को लेकर विवाद पर हत्या हुआ है. मामला गोल बाजार थाना इलाके का है.
सिटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक हत्या की यह पूरी वारदात गोलबाजार क्षेत्र के लोहारपारा गली शिव मंदिर के पास की है. मृतक विकाश बंशे अपने अन्य दोस्तों के साथ बैठकर नशा कर रहा था, तभी आरोपी पीयूष बघेल अपनी बाइक से वहां पर पहुंचा और मृतक विकाश से नशे का सामान मांगकर विवाद करने लगा.
इसके बाद दोनों के बीच विवाद काफी गहरा गया. फिर आरोपी पीयूष ने अपने पास से चाकू निकालकर विकास के गले और पेट के पास मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी पीयूष फरार चल रहा है. मृतक और आरोपी आपस में दोस्त है. दोनों शराब के नशे में थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.