शशांक द्विवेदी, खजुराहो। आज देश 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और देश में जश्न मनाने का जुनून हैं, उत्साह है। जश्न मनाने के भी नियम होते हैं। लेकिन खजुराहो में कुछ लड़के बोलेरो, फॉर्च्यूनर गाड़ियों में बैठकर अपनी जान हथेली में रखकर तेज रफ्तार में स्टंट करते घूमते हुए नजर आए। 

यह भी पढ़ें: CNG भरवाते समय कार चालक को आया हार्ट अटैक, कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान

कारों में बैठे लड़के कार के गेट का कांच खोलकर शरीर बाहर निकालकर झूलते नजर आए। इस तरह से खजुराहो शहर की सड़कों पर कई चककर लगाए गए। एक जगह पुलिस कर्मियों ने लड़कों को इस तरह से कार में बैठे देखा और रोका तो लड़के वहां से कार लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें; गणतंत्र दिवस पर छात्रों के साथ भोजन करने बैठे मंत्री, BJP नेताओं और टीचर को देख हुए आग-बबूला, कमरे से बाहर कर कहा- ये छात्रों को खाना है, हमारा नहीं

पुलिस कर्मी आवाज लगाते ही रह गए। ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि इस तरह की स्टंटबाजी में कोई हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m