समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है. एक परिवार लुटेरी दुल्हन गैंग के चुंगल में फस गया. शादी के 8 दिन बाद ही दुल्हन लापता हो गई है. परिजनों का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. शादी करने के एवज में युवक से लाखों रुपए ऐंठ लिए. पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
दरअसल कोतवाली थाने पर गुजरात निवासी अर्जुन नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें कुछ दिन पूर्व शर्मा जी नामक एक व्यक्ति कुक्षी निवासी संपर्क में आया था. शादी के लिए उन्होंने बड़वानी में एक लड़की दिखाई. बड़वानी पहुंचने के बाद शर्मा के परिचित तीन लोगों के साथ एक लड़की देखने गए. वहां शादी करना तय हुआ. उन्होंने मुझसे डेढ़ लाख रुपए शादी के एवज में मांगे. शादी कराने के बाद लड़की को मेरे साथ गुजरात भेज दिया.
5 दिन बाद लड़की के भाई बनकर राजाराम नाम का व्यक्ति मुझसे मिला था, उसका फोन आया और कहा कि घर पर एक छोटा सा फंक्शन है, उसमें आना है. जब मैं अपनी पत्नी को लेकर बड़वानी पहुंचा, तो लड़की कहने लगी कि मुझे मेरे घर नहीं मेरे भाई के घर जाना है. रास्ते में एक जगह कहा कि मुझे पानी प्यास लगी है. मैं पानी लेने गया. इतने देर में मेरी पत्नी कहीं चली गई. जिसकी सूचना मैंने थाने पर दी है.
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार: SP निवास के सामने लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इस काम के लिए मांगी थी घूस
इस पूरे मामले में बड़वानी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि गुजरात निवासी अर्जुन सिंह की सूचना पर एक प्रकरण दर्ज किया गया है. शादी के बाद लड़की भाग गई है. इस घटना में 4 से 5 लोग शामिल है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक