सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत करते हुए प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है. स्थानीय युवाओं के लिए व्यापम और पीएससी की परीक्षा फीस खत्म कर दिया है. इस फैसले का युवाओं ने स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार का आभार जताया है.

डीएड बीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह सराहनीय फैसला है. इससे बेरोज़गार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. इस कदम के लिए संघ हमार कका का आभार प्रकट करते हैं. साथ ही जो आरोप लगते आए हैं कि परीक्षा के नाम पर पीएसी और व्यापम मोटी रक़म कमाते हैं, उसका जवाब है.

इसे भी पढ़ें : CG BUDGET : समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि का बजट – मोहन मरकाम

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू ने कहा कि इस फ़ैसले का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. फ़ैसला स्वागतयोग्य है. आर्थिक तंगी में दबे बेरोजगारों के लिए रास्ता खुला है. फार्म भरने के लिए पैसे का बाधा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें : CG Budget : हिन्दी माध्यम में भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद विद्यालय…