मुकेश मिश्रा, अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में विशेष वर्ग के व्यक्ति ने अपने ही समुदाय के शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसने मदरसे के लिए चंदा देने से मना कर दिया था। साथ ही SDM और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर दी थी। जिसे लेकर आरोपियों ने दबंगई दिखाने के लिए गाली-गलौज करते हुए बस स्टैंड में उसकी सरेआम पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित मोहम्मद जावेद चंदेरी से 5 बार लोकसभा, विधानसभा प्रत्याशी रह चुका है। उसने पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को आकिब मौलाना, जाबिर हाफिज, इसरार मुल्ला, सहीद पोस्ती, माहिर टुनटुनी ने उसे कहा था ‘तुमने हमारे मदरसे की शिकायत की है। तुम्हे एक दिन बीच चौराहा पर ऐसा पिटवायेंगे कि तुम जीने लायक नहीं बचोगे।’ वहां पर दरख्शा अंजुम, इस्तियाक मोहम्मद थे।
पीड़ित ने बताया कि 12 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे वह चंदेरी नया बस स्टैंड पर खड़ा था। वहां पर फरदीन खान, जुनैद खान और अनस मुखिया आए और कहा, ‘तूने अराफात बेलफेयर सोसायटी मदरसे की शिकायत की है। तू मदरसा बंद करा रहा है। तू अब हमें मदरसे के चंदे के लिये 20 हजार रूपये दे।’ मैने रुपए देने से इनकार कर दिया तो दोनों मुझे गालियां देते हुए थप्पड़ मारने लगे, जिससे माथे और होठों पर चोट आई है। जुनैद ने मेरी दाबी पकड़कर खींच दी। उनके साथी अनस मुखिया ने अपने मोबाइल से मेरी मारपीट की वीडियो बना ली और वायरल कर दी है।
शिकायत के आधार पर चंदेरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आठ से ज्यादा आरोपियों के नाम FIR में शामिल किए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



