इंद्रपाल सिंह, इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन पर राप्तीसागर एक्सप्रेस में युवकों ने तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। घटना बुधवार रात करीब 10.15 बजे की है। रेलवे स्टेशन पर 12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस के पेंट्री कार कर्मचारियों एवं एक युवक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने रॉड से पेंट्रीकार के शीशों पर मारकर तोड़ दिया। जानकारी लगते ही आरपीएफ-जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर स्‍थिति को काबू में किया। जीआरपी ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी लड़कियांः बार में पहले शराब पी, फिर बाहर निकलकर एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात-थप्पड़, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार नागपुर से आने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस रात को इटारसी के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर आई। पेंट्रीकार के कुछ युवकों का एक अन्य के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक डंडा लेकर पेंट्रीकार के कांच पर मारते रहा। युवक ने पेंट्रीकार में तोड़फोड़ कर सामान को नुकसान पहुंचा दिया। आरपीएफ़ ने आरोपी आकाश और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है।

गाड़ी से टकराने की सजा सिर पर 60 टांकेः बदमाशों ने युवक के सिर पर धारदार हथियार से किया हमला, जान से मारने की धमकी भी दी

लिस के अनुसार पेंट्री कार कर्मचारियों के गांव के एक युवक से पुराने विवाद को लेकर यह तोड़फोड़ हुई है। उसी युवक ने दहशत फैलाते हुए रसोई यान को निशाना बनाते हुए हाथ में राड लेकर खिड़की के शीशे तोड़ डाले। 

MP Election: सरपंच प्रत्याशी का पति मतदाताओं को लुभाने बांट रहा पैसे, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus