नासिक. यू-ट्यूब पर जहरीले सांपों को पकड़ने का तरीका सिखाने वाले विक्रम सिंह मलोट की नासिक में बुधवार को सांप के डसने के कारण मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह मलोट पंजाब के रोपड़ जिले के रहने वाले थे. कल वे नांदेड़ गए थे, तभी नासिक में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.
वे गाड़ी को मैकेनिक के पास छोड़ भाई और दोस्तों के साथ जंगल में घूमने निकल गए. यहां कोबरा दिखते ही विक्रम ने उसे पकड़ लिया.
वो कोबरा के साथ दोस्तों को स्टंट दिखा रहे थे कि तभी उन्हें सांप ने डंस लिया. उन्हें तत्काल नांदेड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह मलोट यू ट्यूब, फेसबुक और इनस्टाग्राम पर बेहद मशहूर थे. वो सांप पकड़ने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालते थे. उनके हजारों लोग फॉलो करने लगे थे.
खासकर कोबरा को पकड़ने का वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर डालते थे. लेकिन कोबरा सांप के डंसने से उनकी मौत हो गई.
फ़ॉरेस्ट कर्मी अमृतलाल ने बताया कि विक्रम सिंह मलोट सर्प मित्र का काम करते थे. उन्होंने करीब 3000 से ज्यादा सांप पकड़े थे.
वो नंगल सेंचुरी के तहत नंगल, नया नंगल, तलवाड़ा, दोबेटा, हंबेला, विभौर साहिब आदि से हजारों सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके थे.