पूर्व छात्र नेता इतिश प्रधान और दो अन्य को यूट्यूबर तापी मिश्रा (Youtuber Tapi Mishra) पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना भुवनेश्वर के साहिद नगर पुलिस स्टेशन के पास हुई, जहां इन लोगों ने तापी से 50,000 रुपये की मांग की थी.
गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व छात्र नेता इतिश प्रधान के साथ-साथ बिप्लब परिडा और अर्पण मिश्रा शामिल है. रिपोर्टों के अनुसार, इतिश और अन्य लोगों ने तापी पर स्याही फेंकी और उससे 50,000 रुपये की मांग की थी.
तापी मिश्रा और अर्पण मिश्रा के बीच पहले से ही किसी विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी. अर्पण ने तापी को साहिद नगर पुलिस स्टेशन के पास बुलाया और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया. तापी की शिकायत के आधार पर साहिद नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.