रायपुर- बीजेपी विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के एक फेसबुक पोस्ट ने संगठन के भीतर हंगामा मचा दिया है. इस पोस्ट को लेकर पार्टी के आला नेताओं के बीच जमकर चर्चा होने की खबर है. जूदेव के इस पोस्ट के बाद सियासत की नई तस्वीर उभरने की संभावना बन रही है. दरअसल युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि-
लोगों पर भरोसा करते वक्त जरा सावधान रहिये,क्योंकि फिटकरी और मिश्री एक जैसे ही नजर आते हैं… सावधान मित्रों एक चरित्र हीन व्यक्ति जिसके ऊपर रायपुर में 376 का केस दर्ज है और उसके साथ शराब खोर समयदानी जिसकी शराब की लत से हटाया जा चुका है, वो लगातार चंद्रपुर में घूम रहे हैं. महिला हो जायें सावधान. यह पहले साधु भेष में अय्याशी करता था
हालांकि इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं है, लेकिन पार्टी सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, वो थोड़ी तस्वीर साफ करती जरूर नजर आ रही है. दरअसल बीजेपी के आला सूत्र बताते हैं कि युद्धवीर सिंह जूदेव ने यह पोस्ट चंद्रपुर विधानसभा से उनके खिलाफ पूर्व में चुनाव लड़ चुके और वर्तमान में बीजेपी के लिए काम कर रहे एक नेता के लिए लिखा है. हालांकि पुष्ट तौर पर इस बारे में किसी ने अब तक सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जूदेव के करीबी बताते हैं कि चंद्रपुर विधानसभा में संगठन के भीतर यह चर्चा जमकर हो रही है कि कभी युद्धवीर के खिलाफ चुनाव लड़ चुके इस नेता को बीजेपी आगामी चुनाव के लिए विकल्प के रूप में तैयार किए जाने का मन बना रही है. हालांकि आला नेताओं ने ऐसी किसी भी चर्चा का खंडन किया है.
दरअसल सियासी तौर पर यह मामला बेहद दिलचस्प इस लिहाज से बनता दिख रहा है, क्योंकि जशपुर राजपरिवार इन दिनों आंतरिक कलह से सुर्खियों में बना हुआ है. परिवार में सतही तौर पर बढ़ रही दरारों के बीच सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है. असली जूदेव और नकली जूदेव की लड़ाई के बीच बीते दिनों गणेश राम भगत के घर वापसी की चर्चा के बीच भी यह मतभेद सार्वजनिक तौर पर नजर आया था. अब चंद्रपुर विधानसभा सीट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या युद्धवीर सिंह जूदेव का विकल्प ढूंढा जा रहा है?