मुंबई. खंडाला में एक महंगी जमीन की खरीद के लिए कथित रूप से जाली कागजात बनाने से जुड़े एक मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मुंबई स्थित बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर Yusuf Lakdawala को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ED की ओर से बताया गया कि Yusuf Lakdawala को धन शोधन कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को दो जून तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया.

50 करोड़ की प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात

बता दें कि पुणे जिले की मावल तहसील के अंतर्गत खंडाला में 50 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन के फर्जी कागजात बनाने और धोखाधड़ी के संबंध में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा 2019 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर 76 वर्षीय Yusuf Lakdawala तथा अन्य के विरुद्ध ED ने मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिकन पॉप सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी, 11 दिन बाद शेयर किया फोटो…

कैसे सामने आया मामला

उक्त 4.4 एकड़ भूमि तत्कालीन हैदराबाद के नवाब जंग बहादुर के परिवार की बताई जाती है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि Yusuf Lakdawala ने कथित रूप से कुछ सरकारी अधिकारियों तथा अन्य के साथ मिलकर इस भूमि के फर्जी कागजात बनवाए थे. इन कागजात में यह लिखा था कि जमीन लकड़ावाला के पिता ने 1949 में खरीदी थी और बाद में उसे उपहार में दी थी.

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में आएगी ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren, अगले हफ्ते सामने आएगी…

ED ने अपने वक्तव्य में कहा कि जांच में पता चला कि Yusuf Lakdawala ने बहुत सी फर्जी कंपनियां बनाई हैं. एजेंसी ने कहा, ‘इन कंपनियों के बैंक खातों से ज्ञात हुआ कि यह कोई लाभ का व्यवसाय नहीं कर रही थीं फिर भी इन शेल कंपनियों द्वारा करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया.’