Yuvraj Singh: 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश हुए। युवराज सिंह दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली स्थित ED कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत विस्तार से पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। इस मामले में पहले ही पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है।

जांच के घेरे में हैं क्रिकेटर और कई अन्य हस्तियां
ED इस जांच के तहत क्रिकेटरों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी सवाल कर रही है। एजेंसी का उद्देश्य यह जानना है कि 1xBet कंपनी ने इन हस्तियों से संपर्क कैसे किया, भुगतान किस माध्यम से किया गया, और यह पैसा भारत में आया या विदेश में। साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि क्या उन्हें यह जानकारी थी कि भारत में ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग अवैध है।
अधिकारियों ने सभी संबंधित हस्तियों से उनके कॉन्ट्रैक्ट, ईमेल और अन्य दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा है। ED यह भी देख रही है कि 1xBet से प्राप्त भुगतान का उपयोग कहां किया गया और क्या इसे मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपराध की कमाई माना जा सकता है।
सरकार का ऑनलाइन बेटिंग पर कड़ा एक्शन
गौरतलब है कि 1xBet कंपनी कुराकाओ में रजिस्टर्ड है और इसकी वेबसाइट एवं ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसमें खेलों पर करोड़ों यूजर्स दांव लगाते हैं। भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। संसद में प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, 2022 से जून 2025 तक कुल 1524 आदेश जारी कर ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से संबंधित साइट्स को ब्लॉक किया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप का बाजार तेजी से बढ़ा था, लेकिन सरकारी कदमों के बाद अब इन प्लेटफॉर्म्स पर सख्त नियंत्रण लागू किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H