Yuzvendra Chahal: इंग्लैंड की काउंटी में गेंद से जलवा दिखा रहे युवजेंद्र चहल इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी और धनश्री से तलाक के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं. चहल ने बताया कि तलाक के दौरान उनकी जिंदगी कैसी थी. वो कितने दर्द में थे.

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान पर भले ही अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देते रहे हों, लेकिन निजी जिंदगी में वो गहरे मानसिक संघर्ष से गुजरे हैं. राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने पहली बार अपने तलाक और उसके बाद के मुश्किल दौर को लेकर खुलकर बात की. चहल ने बताया कि आखिर क्यों धनश्री से रिश्ता टूटा और उसके बाद चहल ने कितना दर्द झेला. उन्होंने खुद पर लगे धोखेबाज के आरोपों पर दुख जताया और ये साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया.

लेग स्पिनर युजी चहल ने बताया कि तलाक के बाद का समय उनके लिए बेहद तनावपूर्ण था. वो कई रातों तक सिर्फ दो घंटे ही सो पाए और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुके थे. उन्होंने स्वीकार किया कि उस दौरान सुसाइड के ख्याल भी उनके मन में आए.चहल की इन बातों से फैंस हैरान हो गए हैं.

युजवेंद्र चहल ने बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान वह 1 महीने तक केवल 2 घंटे ही सो सके. उनके मन में आत्महत्या के विचार आए. ये बात चहल ने अपने दोस्तों को बताई. चहल ने अब खुलासा किया कि उस वक्त मुझे क्रिकेट से ब्रेक चाहिए था, क्योंकि मैदान पर भी मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था.चहल ने यह भी बताया कि उन्होंने और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने तलाक की प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी निजी परेशानियों को छिपाकर एक सामान्य जोड़े की तस्वीर पेश की, लेकिन अंदर ही अंदर, दोनों अलग-अलग रास्तों पर बढ़ चुके थे.

क्यों टूट गया रिश्ता?

धनश्री से तलाक के फैसले पर चहल ने कहा कि जब दो महत्वाकांक्षी लोग साथ होते हैं, तो तालमेल बहुत जरूरी होता है. हम दोनों की जिंदगियां अलग दिशा में जा रही थीं. समझौते की गुंजाइश खत्म हो रही थी.तलाक के दौरान सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने भी चहल को मानसिक रूप से झकझोर दिया.

मैं धोखेबाज नहीं हूं- Yuzvendra Chahal

चहल एक सवाल के जवाब में कहा ‘जब मेरा तलाक हुआ, तो मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया गया, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. आपको मेरे जैसा वफादार कोई नहीं मिलेगा. मैंने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा, मैं हमेशा देने वाला रहा हूं और मैंने हमेशा खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचा है.’

2020 में शादी हुई थी (Yuzvendra Chahal)

आपको बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब चहल ने उनसे डांस सीखना शुरू किया. यही मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली, लेकिन 2022 के बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फरवरी 2025 में उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल की. 20 मार्च 2025 को कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी. अब दोनों के रास्ते पूरी तरह अलग हो चुके हैं.

कौन हैं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल?

धनश्री वर्मा एक जानी-मानी कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 63 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी वो बेहद लोकप्रिय हैं. ‘झलक दिखला जा 11’ में वो फाइनल तक पहुंची थीं. साथ ही, वह एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट भी हैं. वहीं चहल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट लिए हैं. 80 टी20 मैचों में 96 शिकार किए हैं. उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला.