Zara Hatke Zara Bachke Trailer Launch हो गया है, इसे देख कर अब फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आए. इवेंट में आईं Sara Ali Khan ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अदाकारा Sara ऑटो में सवार होकर पहुंचीं, उनकी यही अदा लोगों को भा गई.
बॉलीवुड फिल्म स्टार Sara Ali Khan और विक्की कौशल स्टारर की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में Sara बेहद ग्लैमरस लुक दिखीं. इवेंट में आने का अंदाज भी उनका बहुत अलग था. इस बार सारा किसी लग्जरियस कार में नहीं नजर आईं, बल्कि वह ऑटो में चलकर इवेंट में पहुंची. पीले रंग की साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही थी. विक्की और sara की कैमिस्ट्री इवेंट में देखने लायक थी.
इतना ही नहीं, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बीच फिल्म स्टार सारा अली खान और विक्की कौशल एक दूसरे के साथ थिरकते दिखे. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. 2 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक डिवोर्स एंड फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसी थीम पर प्रमोशन किया गया था.
दिए एक से बढ़कर एक पोज
Sara और विक्की ने इवेंट में दिल खोलकर फोटो शूट कराई. दोनों एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए. एक तस्वीर में. दोनों आंखों में आंखे डाले रोमांटिक कपल दिख रहे थे तो दूसरे में Sara विक्की की गोद में बैठी नजर आईं. दोनो की फोटो सोशल मीडिया में छाई हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कांग्रेस की बैठक में उठा हिंदुत्व का मुद्दा: आरिफ मसूद बोले- बीजेपी ‘हिंदू धर्म’ की ठेकेदार नहीं, नेताओं को दी ये सलाह
- International Airport Terminal Close: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल रहेगा बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला…
- IPO Investment Tips: इस आईपीओ का उछला GMP, जानिए कब खुलेगा और कितने पर पहुंचा…
- गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना
- Bihar News: लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर अटैक, कहा- ‘राइट टर्न का राइट वक्त आ गया है’