चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध एमए संस्कृत प्रीवियस प्राईवेट का परीक्षा परिणाम शून्य प्रतिशत आया है. इस नतीजे से छात्र छात्राओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है ।
जानकारी के अनुसार मार्च अप्रैल में आयोजित हुई संस्कृत के परीक्षा पेपर का जवाब सभी परीक्षार्थियों ने हिन्दी में दिया था और इसी को मुख्य कारण मानते हुए 12 अगस्त को जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सभी परीक्षार्थियों को फेल कर दिया गया है । परीक्षा परिणाम के शून्य प्रतिशत आने के बाद सभी छात्रों में रोष व्याप्त है. हांलाकि विश्वविद्यालय के डर से कोई छात्र कैमरे के सामने नहीं कुछ नहीं बोल रहा है.
खास बात ये कि दुर्ग विश्व विद्यालय को शून्य प्रतिशत रिजल्ट आने की जानकारी मिलने के बाद पुनः सभी छात्रों के परीक्षा पेपर संस्कृत के प्रोफेसरों द्वारा जांच करवाए गए लेकिन रिजल्ट में कोई तब्दीली नहीं आई . अंततः दुर्ग विश्वविदयालय का एमए संस्कृत प्रीवियस का परीक्षा परिणाम शून्य घोषित हुआ है. इससे परीक्षा देने वाले सभी स्वाध्यायी छात्र फेल कर दिए गए है.