प्रतापगढ़. सीओ जियाउल हक हत्याकांड के गवाह को को जान से मारने की धमकी मिली है. गवाह हरिपाल ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि आरोपी फूलचंद्र ने रास्ता रोककर धमकाया. शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हथिगंवा थाना क्षेत्र के बलीपुर में बयान नहीं बदलने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी गई है. सीओ जियाउल हक हत्याकांड के आरोपी ने घटना के गवाह को रास्ते में रोककर धमकाया. धमकी से डरे गवाह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि वर्ष 2013 में कुंडा सीओ जियाउल हक की हथिगवां के बलीपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की जांच सीबीआई ने करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था. सीबीआई बनाम फूलचंद्र आदि के मुकदमे में बलीपुर गांव निवासी हरीलाल पाल गवाह हैं. उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि मुकदमे में निरंतर तारीखें पड़ रही हैं. 4 जनवरी को उसकी तारीख पड़ी है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: RSS मुख्यालय को BOMB से उड़ाने की धमकी, अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा

आरोप है कि 27 दिसंबर की शाम सब्जी बेचकर घर लौटते समय रास्ते में उसे आरोपी फूलचंद्र ने रोक लिया. गाली गलौज करते हुए बयान बदलने की बात कही. बयान नहीं बदलने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी. कहा कि सीओ जियाउल हक के मुकदमे की तरह उसका भी मुकदमा लड़ लेंगे. उसे पूर्व में भी तरह-तरह के संदेश भेजकर परेशान किया जाता रहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक