नई दिल्ली। जिंबाब्वे के क्रिकेटर रेयान बर्ल ने देश की वित्तीय समस्या को प्रकाश में लाया है. बल्लेबाज रेयान बर्ल ने फटे हुए जूते की तस्वीर पोस्ट करके राष्ट्रीय टीम के प्रायोजन का आग्रह किया है. जिसके बाद फुटवियर कंपनी प्यूमा ने स्पॉन्सरशिप देने का वादा किया है. इस तरह उन्हें सोशल मीडिया के जरिए तत्काल मदद मिल गई.

रेयान बर्ल के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिंबाब्वे और उसकी क्रिकेट के हालात कितने ज्यादा खराब हैं. वास्तव में यह बहुत ही ज्यादा चिंताजनक और परेशान करने वाली बात है कि आज के दौर में एक इंटरनेशनल टीम के खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए ढंग के जूते तक नहीं हैं. फटे जूते पहनने पड़ रहे.

जिंबाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी मौके पर हमें एक स्पॉन्सरशिप मिल सकती है, जिससे कि हमें हर श्रृंखला के बाद अपने जूते वापस चिपकाने की ज़रूरत नहीं पड़े, कुछ क्रिकेट बोर्ड अकेले स्पॉन्सरशिप से लाखों कमा रहे हैं, तो क्या हमें भी कोई स्पॉन्सरशिप दे सकता है.

रेयान बर्ल के ट्वीट को प्यूमा कंपनी जवाब दिया है. फुटवियर कंपनी प्यूमा ने लिखा कि अब ग्लू को दूर करने का समय आ गया है, मैं आपको स्पॉन्सरशिप दूंगा. जिसके बाद रेयान ने आभार जताया है.

जानकारी के मुताबिक 27 साल के लैफ्ट हैंड बल्लेबाज रेयान बर्ल ने तीन टेस्ट, 18 एकदिवसीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हाल में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे में दो टेस्ट की श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के अलावा टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material