Zinka IPO Subscription: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये है. एक आवेदन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 54 शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,742 रुपये है.
इस इश्यू को खुले हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन निवेशकों की ओर से इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन यह इश्यू 24 फीसदी बुक हुआ. खुदरा श्रेणी 52 फीसदी, एनआईआई श्रेणी 2 फीसदी और क्यूआईबी श्रेणी 25 फीसदी बुक हुई.
आमतौर पर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन दूसरे दिन बढ़ता है, लेकिन जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की रफ्तार दूसरे दिन धीमी पड़ गई. दूसरे दिन इस इश्यू का कुल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 32 फीसदी रहा.
खुदरा श्रेणी में भी रफ्तार धीमी रही और यह श्रेणी सिर्फ 92 फीसदी बुक हुई. क्यूआईबी श्रेणी 25 फीसदी और एनआईआई श्रेणी 4 फीसदी सब्सक्राइब हुई.
18 नवंबर सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है और उम्मीद है कि इस दिन इश्यू पूरी तरह बुक हो जाएगा. पब्लिक ऑफरिंग का करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
Zinka IPO Subscription जीएमपी में भी भारी गिरावट आई है. इश्यू खुलने से दो दिन पहले यह 24 रुपये था और अगले दिन जीएमपी जीरो रुपये हो गया. संभव है कि इसका असर सब्सक्रिप्शन पर भी पड़ा हो. हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस में तेजी से उतार-चढ़ाव होता है और यह सिर्फ एक संकेत है.
विश्लेषकों ने निवेशकों को ब्लैकबक की मजबूत मार्केट पोजिशन, स्केलेबल एसेट-लाइट मॉडल और हाई ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
यह 1114.72 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 555 करोड़ रुपये के 2.01 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी के प्रमोटर राजेश कुमार नायडू याबाजी, चाणक्य हृदय और रामसुब्रमण्यम बालासुब्रमण्यम हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक