ZOFF Foods digital ambassador Natasha Gandhi: मसाला ब्रांड ZOFF Foods ने मशहूर शेफ और मास्टरशेफ इंडिया सीजन 6 की फाइनलिस्ट नताशा गांधी को अपना पहला डिजिटल एंबेसडर बनाया है। नताशा गांधी Forbes India Top 100 Digital Stars में भी शामिल रही हैं। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब ZOFF Foods ने हाल ही में रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और Reliance Retail व D-Mart जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स के साथ भी साझेदारी की है।
कंपनी का मानना है कि अब लोग अपनी रसोई में स्वाद, भरोसा और सुविधा को लेकर ज्यादा सजग हैं। ऐसे में नताशा गांधी के साथ जुड़कर ZOFF Foods डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपी और फूड से जुड़ा कंटेंट बनाएगा, जिससे ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सके।
ZOFF Foods के को-फाउंडर आकाश अग्रवाला ने कहा, “ZOFF Foods में हमारा विज़न है कि हम सुविधा, स्वाद और स्वास्थ्य को मिलाकर नए ट्रेंड्स सेट करें। हम डिजिटल टचप्वाइंट्स पर अपनी पकड़ को और गहरा करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए #UnfilteredBandhan कैंपेन या #GoldenGlowWithZOFF जैसे डिजिटल मूवमेंट्स ने दिखाया है कि डिजिटल-फर्स्ट स्टोरीटेलिंग किस तरह उपभोक्ता आंदोलनों में बदल सकती है। नताशा गांधी के साथ यह सहयोग हमें अधिक रिलेटेबल स्टोरीटेलिंग की दिशा में नए अवसर देगा और उपभोक्ताओं को अपने किचन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा।”

नताशा गांधी ने इस मौके पर कहा कि “मेरे लिए यह साझेदारी सिर्फ रेसिपीज़ तक सीमित नहीं है। यह भारतीय परिवारों को हेल्दी खाने की प्रेरणा देने और स्वादिष्ट खाना पकाना आसान बनाने की दिशा में एक पहल है। मैं काफी समय से ZOFF Foods का इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे पता है कि शुद्धता और इनोवेशन कितना बड़ा फर्क लाता है। अपने फूड जर्नी में मैंने हमेशा देखा है कि लोग असली स्वाद और सुविधा दोनों चाहते हैं, और ZOFF Foods इन्हीं मूल्यों पर खरा उतरता है।”
2018 में हुई थी ZOFF Foods की शुरुआत

2018 में शुरू हुई यह कंपनी आज प्रीमियम क्वालिटी मसालों के लिए जानी जाती है। इनके प्रोडक्ट्स में होल स्पाइसेज़, पाउडर्ड मसाले, ब्लेंडेड मसाले, रेडी-टू-कुक ग्रेवीज़ और ड्राई फ्रूट्स शामिल हैं। ZOFF Foods ने भारत में पहली बार मसालों के लिए कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी और ज़िप-लॉक पैकेजिंग पेश की थी।
कंपनी के प्रोडक्ट्स आज Zepto, Swiggy Instamart, Blinkit, Amazon Fresh, Flipkart Grocery जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और 10,000 से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

ZOFF Foods ने Shark Tank India Season 2 में भी हिस्सा लिया था और हाल ही में JM Financials से फंडिंग हासिल की है। कंपनी का लक्ष्य है कि हर भारतीय रसोई को और ज्यादा स्वस्थ, स्वादिष्ट और आसान बनाया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H