Zomato Profit Increased : फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये था.
पहली तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू (राजस्व) 74% बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,416 करोड़ रुपये था. जोमैटो ने आज यानी 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
जोमैटो के शेयर में 3.68% की तेजी, 237.90 रुपये पर बंद हुआ (Zomato Profit Increased)
नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में 3.68% की तेजी आकर 237.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 69.26% की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 180% का रिटर्न दिया है. 1 अगस्त 2023 को जोमैटो 84.75 रुपये पर था.
कंसोलिडेटेड प्रॉफिट का मतलब है पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि कंसोलिडेटेड या समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.
यहां, जोमैटो में ब्लिंकिट समेत 28 सब्सिडियरी, 1 ट्रस्ट और 1 एसोसिएट कंपनी है. इन सभी की वित्तीय रिपोर्ट को मिलाकर कंसोलिडेटेड कहा जाएगा. वहीं, अगर ब्लिंकिट का अलग-अलग रिजल्ट होगा तो उसे स्टैंडअलोन कहा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें